Chapter 4 Shloka 5

श्री भगवानुवाच

बहूनि मे व्यतीतानि जन्मानि तव चार्जुन।

तान्यहं वेद सर्वाणि न त्वं वेत्थ परन्तप।।५।।

On Arjuna’s inquiry,  Bhagwan said:

Both you and I have taken many a birth –

I know them all but you do not know them.

Chapter 4 Shloka 5

श्री भगवानुवाच

बहूनि मे व्यतीतानि जन्मानि तव चार्जुन।

तान्यहं वेद सर्वाणि न त्वं वेत्थ परन्तप।।५।।

On Arjuna’s inquiry Bhagwan said:

Both you and I have taken many a birth – I know them all but you do not know them.

Arjuna doubted the Lord’s word that He had imparted the knowledge of Yoga to Vivaswaan in ancient times. Seeing the Lord’s mortal body before him, it was difficult for Arjuna to understand His indestructible Essence. To remove his doubts, the Lord clarified that:

1. He remembered all His previous births;

2. He also knew of Arjuna’s previous births;

3. He knew also that He had taken birth countless times in the past.

Little one, it is difficult for a mortal attached to his body to appreciate this. Only the pure hearted Atmavaan or Bhagwan Himself can comprehend this subtlety.

In actual fact, Bhagwan has never taken birth because He is not the body. He is the immutable, indestructible, eternal Essence. This can be known only by one who is devoid of the intellect that is partial to the body.

Little one! The Atma is not subject to birth or death. It is only the body which is born and dies. Attachment to the body sprouts the seeds of karma that cause the endless cycle of birth and death.

The Lord knows that the Supreme One embodies Himself time and again to reveal divinity in practice. However, all these manifestations are meaningless to That Supreme Being Himself.

अध्याय ४

श्री भगवानुवाच

बहूनि मे व्यतीतानि जन्मानि तव चार्जुन।

तान्यहं वेद सर्वाणि न त्वं वेत्थ परन्तप।।५।।

अर्जुन के पूछने पर भगवान कहते हैं कि :

शब्दार्थ :

१. हे अर्जुन! मेरे और तुम्हारे बहुत जन्म हो चुके हैं,

२. परन्तु उन सबको तू नहीं जानता

३. और मैं जानता हूँ।

तत्व विस्तार :

नन्हीं! अर्जुन को संदेह हो रहा था भगवान पर, कि वह पुरातन काल में विवस्वान् को ज्ञान कैसे दे सकते थे?

भगवान के मृत्यु धर्मा तन को सामने देख कर भगवान के अक्षर तत्व को समझना अर्जुन के लिये कठिन हो रहा था। उसके संशय को दूर करने के लिये भगवान कहने लगे कि :

1. वह अपने पूर्व जन्मों के बारे में सब कुछ जानते हैं।

2. अर्जुन के भी पहले बहुत से जन्म हुए हैं और भगवान उनसे परिचित हैं।

3. उनके अपने भी पहले बहुत से जन्म हो चुके हैं, यह भी वह जानते हैं।

नन्हीं! इसका राज़ तनो बधित जीव नहीं समझ सकता। इसका राज़ शुद्ध तथा निर्मल आत्मा ही समझ सकता है। इसका राज़ आत्मवान् या भगवान स्वयं ही जान सकते हैं।

वास्तव में भगवान ने जन्म कहाँ लिया? वह तो स्वयं नित्य निराकार हैं। वास्तव में भगवान नित्य अव्यय, अक्षर तत्व, स्वयं है।

किन्तु नन्हीं! यह राज़ देहात्म बुद्धि के अभाव के पश्चात् ही ज्ञात हो सकता है।

नन्हीं! आत्मा न जन्मता है और न मरता है। तन ही अनेकों बार जन्मते हैं और मरते हैं। जो तन से संग करता है, उसके संग से सप्राण किये हुए बीज, बार बार जन्मते और मरते हैं।

भगवान जानते हैं कि जीव को ब्रह्म का अध्यात्म रूप स्वभाव समझाने के लिये परम तत्व बार बार धरती पर रूप धरते हैं। यह रूप आत्म तत्व के दृष्टिकोण से कोई अर्थ नहीं रखते।

Copyright © 2025, Arpana Trust
Site   designed  , developed   &   maintained   by   www.mindmyweb.com .
image01